कोरोना संक्रमण से जूझ रहे प्रदेश के लिए बुधवार का दिन काफी चिंता बढ़ाने वाला रहा

 कोरोना संक्रमण से जूझ रहे प्रदेश के लिए बुधवार का दिन काफी चिंता बढ़ाने वाला रहा। इंदौर में 40 और भोपाल 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इंदौर में छह संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। इसके अलावा इटारसी में पांच और जबलपुर में एक पॉजिटिव मरीज मिला है। प्रदेश में मरीजों की संख्या 369 हो गई है, जबकि अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। इटारसी में मंगलवार को जिस डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उनके संपर्क में आने वाले 143 लोगों की सूची प्रशासन ने जारी की है।