गुरुवार से फिर नगर निगम घर-घर सब्जी पहुंचाएगा

भोपाल.


 गुरुवार से फिर नगर निगम घर-घर सब्जी पहुंचाएगा। यानी आपकी सब्जी आपके द्वार योजना फिर से शुरू होगी। अभी चयनित इलाकों में ही सब्जी की सप्लाई की जाएगी। इसके बाद शहर के अन्य रुटों पर भी यह सुविधा मिल सकेगी। सब्जी की किल्लत न हो इसके लिए शहर को 8 जोन में बांटा गया है। नगर निगम प्रशासक कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को परेशानी न हो इसलिए यह योजना फिर से शुरू की जा रही है। इस नई व्यवस्था के तहत अलग-अलग गांव के किसान वेंडर के माध्यम से नगर निगम को सब्जी बेच सकेंगे। फिर यह सब्जी अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचाई जाएगी।