गूगल अफवाह बढ़ाने वाले वीडियो हटाएगी

गूगल अफवाह बढ़ाने वाले वीडियो हटाएगी



  • गूगल ने कहा है कि वह इस अफवाह को बढ़ावा देने वाले सभी वीडियो को इंटरनेट से हटाएगी। यूट्यूब के एक प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि हमारे पास ऐसी नीति है, जिससे हम कोरोना से बचने के लिए इलाज के बदले दूसरी तरीके अपनाने की बात कहने वाले वीडियो को हटा सकते हैं। हमने जानकारी मिलने के बाद इस दिशा में कदम उठाया है। ऐसे सभी वीडियो हटाए जा रहे हैं, जिसमें यूजर्स को 5 जी और कोरोना के बारे में गलत जानकारी दी गई है। 

  • कई जगहों पर मोबाइल फोन टावर्स को क्षतिग्रस्त किया गया है। बीते दिनों बिर्मिंघम और मर्सीसाइड में टेलीकॉम कर्मचारियों से बदसलूकी की गई। ब्रिटेन की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बीटी के एक मोबाइल टावर में आग लगा दी गई। इससे हजारों लोगों को 2जी, 3जी, 4जी और इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा दी जा रही थी। इस टावर से 5 जी कनेक्टिविटी की सुविधा नहीं दी जा रही थी।

  • सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो पोस्ट किए गए हैं जिनमें साजिश के तहत कोरोना संक्रमित 5 जी उपकरण ब्रिटेन भेजने के दावे किए जा रहे हैं। इन उपकरणों के चीन से भेजे जाने की बात कही जा रही है। वहीं कुछ यूजर्स इससे निकलने वाले रेडियएशन को कोरोना संक्रमण का कारण बता रहे हैं।