मध्य प्रदेश में सत्ता के लिए गुणा-गणित का दौर जारी

मध्य प्रदेश में सत्ता के लिए गुणा-गणित का दौर जारी है। दोनों पार्टी यानी भाजपा और कांग्रेस अपने-अपने विधायकों को रिजॉर्ट और होटलों में रखे हुए हैं। कांग्रेस के विधायक तीन दिन से भोपाल के मैरिएट होटल में ठहरे हुए हैं। कांग्रेस से बागी हुए सिंधिया गुट के 22 विधायक 9 दिन से बेंगलुरु में हैं। वहीं, भाजपा अपने विधायकों को सीहोर स्थित रिजॉर्ट में रखे हुए है। सियासी उठापटक से इतर विधायक होटल-रिजॉर्ट में मौज-मस्ती करके अपना वक्त बिता रहे हैं। साथ ही, कांग्रेस विधायकों ने मैरिएट में विधायक नीलांशु चतुर्वेदी का जन्मदिन मनाया। मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने केक कटवाया। निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने गाया- बार बार दिन ये आए।


भोपाल के मैरिएट में ठहरे कांग्रेस विधायकों का जो वीडियो सामने आया है, उसमें कांग्रेस विधायक, निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा के साथ मजाक करते नजर आ रहे हैं। इंदौर के विधायक संजय शुक्ला ने शेरा के लिए- शेर आया, शेर आया...के नारे लगवाए। वहीं, दूसरी तरफ बेंगलुरु का जो वीडियो सामने आया है, उसमें बागी विधायक मुन्नालाल गोयल ने गाना गाकर साथी विधायकों का मनोरंजन किया।


भाजपा विधायकों ने उठाया मावा-बाटी का लुत्फ
वहीं, सीहोर के ग्रेसेस रिजॉर्ट में ठहरे भाजपा विधायकों ने भी इछावर की मावा-बाटी का लुत्फ उठाया। मंगलवार सुबह इछावर से विधायक करण सिंह वर्मा की तरफ से साथियों को मावा बाटी, भाव खेड़ी के समोसे और ताजा गन्ने का रस नाश्ते में उपलब्ध कराया गया। वहीं, लंच में विधायकों ने दाल-बाटी खाई। बंगाली मिठाई भी विधायकों के लिए विशेष तौर पर बनाई गई थी। कुछ विधायकों के आग्रह पर भरता तैयार किया गया था। सभी विधायक सोमवार रात करीब 10 बजे से यहां ठहरे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव भी विधायकों के साथ रातभर रहे। कई विधायकों ने सुबह योगासन भी किया।